
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के पुरानी तहसील के पास देर रात बाइक सवार बदमाश युवक के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक खंडेराव गेट के पास रहने वाले आशीष वर्मा ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह पंद्रह अगस्त की रात को अपना काम समाप्त कर घर जाने से पहले मंदिर दर्शन करने जा रहा था।

जैसे ही वह पुरानी तहसील के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से भाग निकले। जब तक आशीष चीखता चिल्लाता बाइक सवार आंखों से ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को आशीष ने बताया कि बाइक सवार तीन लोग थे और उनकी बाइक पर नंबर नही था। पुलिस जांच पड़ताल कर बदमाशों की सुराग रसी कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







