झांसी। किन्नर समाज के पांच दिवसीय आयोजित सम्मेलन में पधारे किन्नर महामंडलेश्वर भवानी मां जूना अखाड़ा ने बताया की हम लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन औरत और आदमी होता है। झांसी के इलाईट चौराहा स्थित एक स्थानीय विवाह घर में सैयर गेट निवासी किन्नर काली नायक द्वारा आयोजित किए गए किन्नर समाज के सम्मेलन में देश के कोने कोने से आए किन्नरों ने भाग लिया। इस दौरान इस सम्मेलन में किन्नरों को उनका हक दिलाने के लिये लंबी लड़ाई लड़ चुकी और सांसद का चुनाव लड़ चुके महामंडलेश्वर भवानी मां जूना अखाड़ा ने बताया की किन्नर समाज का सबसे बड़ा दुश्मन औरत आदमी होता है, वह दोनो प्यार में अलग अलग जातियों या जैसे भी विवाय करते है या मिलते उसके बाद संतान अगर किन्नर पैदा हुई तो उसे फेंक देते है उससे बच्चे सुख नही देते उससे बोलचाल बन्द कर देते है। आखिर इसमें पैदा होने वाले हम जैसे बच्चों की क्या गलती है। उन्होंने कहा किन्नर भीख नहीं मांगता किन्नर बधाई मांगता है। कयोंकि किन्नर भी एक समाज का हिस्सा है। वही बबीना की किन्नर चांदनी ने बताया की यह सम्मेलन सावन का मास हरा भरा रहे बारिश अच्छी हो उसकी दुआ के लिए साथ ही कोरो ना काल से देश वासियों को राहत मिली इसके लिए आयोजित कर सभी ने भगवान का धन्यवाद किया और दुआ मांगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






