झांसी। निर्माण कार्य कराने को लेकर शासन के निर्देशानुसार कई विभागों से अनुमति लेना पड़ती है। लेकिन कोई भी विभाग घनी आबादी वाले इलाके में जेसीबी मशीन से बेसमेंट खोदने की अनुमति नहीं देता। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहां जेल की दीवार के पास स्थित एक बाड़े में बेसमेंट खोदा जा रहा है। जिसकी किसी भी विभाग से कोई अनुमति नहीं। शिकायत मिलने के बावजूद खनिज विभाग की टीम पहुंचने के पूर्व ही खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन ओर ट्रेक्टर ट्राली भाग निकली। जानकारी के मुताबिक वन विभाग से जेल जाने वाले मार्ग पर एक बाड़े में घनी आबादी वाले इलाके में दिन दहाड़े जेसीबी मशीन से बेसमेंट की खुदाई की जा रही है। इस दौरान खुदाई का खनिज विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई। इस संबंध में खनिज अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उनके यहां से किसी प्रकार की कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि वह टीम को मौके पर भेज कर निरीक्षण कराते है। लेकिन खनिज विभाग की टीम आने के पूर्व ही नियमों को ताक पर रखकर खुदाई कर रही जेसीबी मशीन ओर मिट्टी ढोने वाली दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली मौके से भाग निकली। खनिज विभाग की टीम जब पहुंची तो वहां सब कुछ साफ हो चुका था। खनिज विभाग की टीम मौके से खानापूर्ति कर वापस लौट गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






