झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिमरा में दो पक्ष में गत रात्रि मारपीट हो गईं। इस घटना पर पुलिस ने दोनो पक्ष के एक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया। इधर आज सुबह एक पक्ष से क्षेत्रीय पार्षद सहित कई लोग थाने में धरने पर बैठ गए और पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे वर्ड नंबर 24 सिमराहा के पार्षद ने बताया कि गत रात्रि दिनेश राय के साथ पुरन राय ओर उसके साथियों ने मारपीट कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना की शिकायत करने पर दिनेश राय थाने आए तो उन्हें थाने में ही बैठा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में मारपीट करने वालों का पुलिस सहयोग कर रही है। वही थाना प्रभारी ने बताया कि दिनेश राय ओर पुरन राय में आपसी में कहा सुनी हो गई थी। इस बात पर दोनों में धक्का मुक्की हुई। इस पर पुलिस ने दोनो पक्ष को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






