झांसी। दिनदहाड़े ग्राम भोजला में बंदूक की गोलियों से भूनकर की गई अरविंद यादव की हत्या की घटना के बाद आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने ओर उन्हें किसी सूरत में दोषी न बख्शने का एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मृतक के परिजनों को आश्वाशन दिया था। घटना बाइस दिन के अंदर अब तक पुलिस देर रात हुई मुठभेड़ में घायल हुए दो नामजद आरोपियों सहित सोलह लोगों को जेल भेज चुकी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिस की बंदूक से चली गोली लगने से घायल हुए है। देर रात थाना सीपरी बाजार पुलिस ओर स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में अरविंद हत्याकांड के नामजद आरोपी मुठभेड़ में घायल हुए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया है। देर रात भरारी फार्म के पास हुई स्वाट टीम ओर थाना सीपरी बाजार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंची एसपी सिटी प्रीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ सितंबर को दिन दहाड़े ग्राम भोजला में हुई अरविंद यादव की हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पच्चीस पच्चीस हजार रुपए की इनाम घोषित कर रखा है। एसएसपी के निर्देशन में देर रात स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तखकर, अपनी टीम ओर थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह अपनी टीम धारा सिंह, पंकज जाट, नवीन आदि के साथ फरार नामजद आरोपियों की तलाश में लगे थे तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली कि भरारी फार्म के पास अरविंद हत्याकांड से जुड़े आरोपी खड़े है कही भागने की फिरख में है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देख आरोपियों ने उन पर तमंचों से फायरिंग की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए अत रक्षा में हवाई फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो तमंचे जिंदा ओर खोखा कारतूस बरामद किए। एसपी सिटी के मुताबिक पकड़े गए घायल आरोपियों पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम घोषित था। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रिंकू यादव बाइस दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है। दोनो घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


