झांसी। एक महिला ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंग उसके घर में हत्या के इरादे से घुसे लेकिन उन्हें घर में कोई मौजूद नहीं मिला तो वह घर में रखे जेवरात नकदी चोरी कर ले गए। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। ककरबई थाना क्षेत्र के ग्राम घिनौरा निवासी श्रीमती वर्षा देवी पत्नी उजागर सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी को आज शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 9 सितंबर को उसका पति बाहर गया था वह खेत पर काम कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे से जांच के दौरान पता चला कि उसी समय अज्ञात हथियार बंद बदमाश उसके घर में घुस आए और जब घर में कोई नहीं मिला तो वह सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। वर्षा ने बताया कि उसे आशंका है कि उसके पति की गांव में रहने वाले एक दबंग से रंजिश चल रही है। उसी दबंग ने पति की हत्या कराने के लिए बदमाशों को भेजा था। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


