Home उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा सकुशल, नकल विहीन कराने को प्रशासन ने कसी कमर, दिए...

बोर्ड परीक्षा सकुशल, नकल विहीन कराने को प्रशासन ने कसी कमर, दिए कड़े दिशा निर्देश

23
0

झांसी। बोर्ड परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण तथा नकल विहीन कराने को जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। आज हुई समीक्षा में जिला प्रशासन ने कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दिनांक 22 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2024 को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन,सुचितापूर्ण पारदर्शी सम्पन्न कराए जाने के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ एक बैठक ली। ‌ जिलाधिकारी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा में किसी भी त्रुटि के लिए केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे, नकल विहीन परीक्षा कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के केंद्रों का भ्रमण करके मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन अवश्य कर लें और यदि किसी भी केंद्र पर कमी है तो उसे पूर्ण कर लिया जाए। प्रत्येक केंद्र में सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश, पंखा महिला व पुरुष के लिए अलग शौचालय अवश्य होना चाहिए, सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण कर लें ताकि समस्त परीक्षार्थियों को कैमरे में देखा जा सके। उन्होंने कहा कि पेपर व उत्तर पुस्तिका बांटने का जो समय व क्रम दिया गया है उसका पूरी तरह से पालन होना चाहिए, परीक्षा समय से अवश्य प्रारंभ हो जाए, इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान जनपद में धारा 144 का पूरी तरह से पालन करना होगा कोई भी केंद्र व्यवस्थापक व कक्षनिरीक्षक कोई आग्नेय अस्त्र लेकर केंद्र में नहीं आएगा।उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यक जगहों पर महिला पुलिस को तैनात किया जाए, परीक्षा के दिन सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमण में रहकर कार्य करेंगे ।जिलाधिकारी ने साफ-साफ कहा कि प्रश्न पत्र स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोला जाएगा यह पहली प्राथमिकता होगी इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि केन्द्र पर कक्ष निरीक्षक के पास अपना पहचान पत्र पर आधार कार्ड अवश्य हो। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्राओं की तलाशी बन्द कमरें में महिला अध्यापकों के द्वारा ही किया जाये, पुरूष अध्यापक या कर्मचारी के द्वारा छात्राओं की तलाशी किसी भी दशा में नही लेगे। उन्होने समस्त सेक्टर मजिस्टेट व जोनल सेक्टर मजिस्टेट को निर्देश देते हुये कहा कि परीक्षा से पूर्व केन्द्र पर जाकर आवश्यक निरीक्षण कर लें ताकि परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2024 में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर अधिकारी/कक्ष निरीक्षक/प्रधानाचार्य बख्शे नही जायेगें। परीक्षा को पारदर्शी, कुशल, विश्वसनीय बनाया जाये। प्रत्येक विद्यालय में तकनीकी व्यवस्था जैसे-सी0सी0टी0वी0 कैमरा, वाईस, रिकार्डिंग आदि दूरूस्त होना चाहिये, जहां पर तकनीकि कार्य किया जा रहा है। उन्होनेें कहा कि पेपर खोलते समय यह अवश्य चेक कर लें कि जिस विषय की परीक्षा है उसी विषय का पेपर है या नही। उत्तर पुस्तिकाओं में भरने के लिये अनुक्रमांक, पंजीकरण आदि कक्ष निरीक्षक भलीभांति जानकर हस्ताक्षर करें। उत्तर पुस्तिकाओं को बांटने, संकलन करने, सील करनें, रिसीव करने के लिये बेहतर फाईलिंग की जाये, इसको केन्द्र व्यवस्थापक स्वयं देख लें। परीक्षा केन्द्र पर बाउण्ड्री, गेट अवश्य होना चाहिये और परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए सचल दलों का गठन किया गया है जो कि परीक्षा केन्द्रों के 500 मी0 तक कोई फोटो स्टेट, स्कैनर आदि की कोई दुकान खुली न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कमरों में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक कमरें में प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने कहा कि लाईट की व्यवस्था के लिए बिजली जाने पर जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। सेन्टर पर पेयजल और छात्र और छात्राओं के लिये अलग-अलग शौचालय आदि की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के आधे घण्टें पहले कक्ष निरीक्षक, क्लर्क, सहायक कर्मी के मोबाइल फोन केन्द्र व्यवस्थापक के लॉक में रखें जायेगें। कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल प्रयोग नही करेगा। केन्द्र के भीतर जिस सचल दल को मोबाइल फोन या अन्य कोई डिवाइस या अन्य कोई अनियमितता मिलती है तो संबंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में शांतिपूर्ण, शुचिता और नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है अतः परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक व कर्मचारी संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुचिता के साथ संपन्न कराए जाने की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की जनपद में 46533 छात्र-छात्राएं हाई स्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाग ले रहे हैं। जनपद में कुल 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए। दिनांक 22 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर परीक्षा जो 09 मार्च 2024 को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 06 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, इसके अतिरिक्त 3310 कक्ष निरीक्षक बनाए गए हैं। जनपद में शांतिपूर्ण और नकल विहीन परीक्षा के लिए 06 सचल दल गठित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्रों में डीबीआर के साथ संचालित किए जाएंगे जिसकी जनपद सहित लखनऊ मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा सकती है।सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी चौबीस घंटे होगा पुलिस का पहरा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर राजेश कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, सहित नोडल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट,जिला स्तरीय अधिकारी,केंद्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here