Home उत्तर प्रदेश ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचा था प्रशासन, जब्त हुई थी अवैध वालू,...

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचा था प्रशासन, जब्त हुई थी अवैध वालू, सात दिन गुजरने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

23
0

झांसी। ग्राम बीरा में चल रहे वालू के अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में अवैध वालू जब्त की थी। लेकिन इस कार्यवाही के सात दिन गुजरने के बाद भी वालू माफियाओं पर कोई गंभीर कार्यवाही नही की गई। इसको लेकर ग्रामीण जिला प्रशासन से शिकायत करने की तैयारी में लगे है।जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर के ग्राम बीरा में चोरी छिपे माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से वालू का खनन किया जा रहा था। जिसकी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की थी। ग्रामीणों की सूचना पर तीन फरवरी को जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में वालू जब्त करते हुए सीज की कार्यवाही की थी। लेकिन इस कार्यवाही को सात दिन गुजर गए। ग्रामीणों का कहना है की अभी तक वालू माफियाओं पर कोई ऐसी ठोस कार्यवाही नही की गई जिससे की माफियाओं में जिला और पुलिस प्रशासन का खौफ बरकरार हो। ग्रामीणों ने बताया की वह एक बार फिर जिला प्रशासन से शिकायत कर ठोस कार्यवाही की मांग करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here