झांसी। अपराधियों में खौफ कायम करने के लिए योगी सरकार अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही का निर्देश देती है। ताकि अपराधी दोबारा अपराध करने के लिए सौ बार दो सोचता है। लेकिन करीब डेढ़ माह पूर्व स्पा सेंटर में युवतियों से जबरन देह व्यापार कराने के आरोप में जेल गए आरोपी के महिमा मंडन का शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से यह प्रतीत होता है कि पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में उसे कही न कही लाभ मिला है। जिसका जेल से बाहर आते ही आरोपी ने अपने समर्थकों के साथ जेल गेट पर ही जश्न मनाते हुए हार माला से स्वागत सत्कार किया। यही नहीं आरोपी ने अपने इस महिमा मंडन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की। आपको बता दे कि थाना नवाबाद पुलिस ने देश माह पूर्व जिला प्रशासन के साथ इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित एक कॉम्प्लेक्स में बने मि मिरर स्पा सेंटर में छापेमारी कर तीन युवक ओर युवती सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। वही इस कारोबार में संलिप्तता में टाइल्स व्यापारी का नाम प्रकाश में आने के बाद नौ लोगों को आरोपी बनाते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेजा था। जिसमें आरोपी पंकज भी जेल गया था। पंकज को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह जेल से रिहा हुआ तो उसके समर्थकों ने जेल गेट पर ही उसे हार माला पहना कर स्वागत करते हुए रील बनाते हुए शोशल मीडिया पर पोस्ट कर जमकर महिमा मंडन किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


