झांसी। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने और अपहृण के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही एक न्यायालय में हाजिर न होने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने किशोर का अपहरण कर अवैध रूपयो की मांग करने के आरोप में फरार चल रहे मध्यप्रदेश के जिला दतिया चिरूला निवासी दिनेश यादव पुत्र चंद्रप्रकाश को ग्वालियर शिवपुरी हाईवे मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। वही चित्रा सिनेमा के पास से ग्वालटोली निवासी शिवा रायकवार को गिरफ्तार कर लिया। शिवा न्यायालय में तारीख पेशी पर उपस्थित नही हो रहा था। इस पर उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था जिसे आज सीपरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






