झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टगांव में गुरुवार को एक छात्रा को युवक द्वारा धमकाने और फिर गोली मारने की घटना का वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दोनो के बीच काफी समय से दोस्ती थी। बाद में अनबन होने पर युवक ने घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा गुरुवार को अपने घर सदर बाजार स्थित भट्टागांव कोलेज से जा रही थी। जैसे ही वह अपने घर के नजदीक पहुंची तभी क्षेत्र का रहने वाले युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और काफी देर तक उसका हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने की जिद करता रहा, युवक ने उसका दुपट्टा भी खींच लिया। यह घटना वहां मोजूद लोग मूक दर्शक बने देखते रहे लेकिन किसी ने घटना का बीच बचाव नही किया। किसी अनजान व्यक्ति ने छत से इस घटना का पूरा वीडियो बनाया और शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा कि युवक काफी देर तक छात्रा से बात चीत करता हुआ उसे मनाने का प्रयास कर रहा है। छात्रा द्वारा उसे लगातार मना करने पर युवक ने तमंचा निकाल लिया और गोली चल गई। गोली छात्रा के हाथ को छूती हुई निकल गई। घटना के बाद युवक रोहित निवासी भट्टगांव मौके से भाग निकला। घटना की सूचना छात्रा और उसके परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वही मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि शोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक पीड़िता से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि मामला छात्रा और युवक दोनो एक दूसरे को जानते पहचानते है, दोनो मे काफी समय से बात चीत हो रही थी। इसी बीच दोनो में किसी बात को लेकर अनबन होने पर बात चीत बंद हो गई। जिसको लेकर युवक ने छात्रा को आज रास्ते में रोक लिया और घटना हो गई। वही छात्रा के परिजनों का आरोप है कि युवक दो वर्ष से छात्रा को परेशान करता था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






