Home उत्तर प्रदेश मासूम के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को मिले कड़ी सजा, अधिकारियों...

मासूम के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को मिले कड़ी सजा, अधिकारियों से मिला राष्ट्रभक्त संगठन

21
0

झांसी। राष्ट्रीय लोकदल , बुंदेलखंड समृद्धि विकास परिषद, राष्ट्रभक्त संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में 3 साल की अबोध बच्ची जिसके साथ ध्रृणित घटना को अंजाम दिया गया है के गांव भगवंतपुरा सिंगररा पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और हर तरह की मदद की भरोसा दिलाया परिवार से उनकी तकलीफ के विषय में पूछा परिवार का कहना था कि डॉक्टर के द्वारा सही ढंग से इलाज नहीं दिया गया 8 घंटे बाद बच्ची का मेडिकल हुआ पूरी रात बिटिया तड़पती रही इस पर तुरंत ही एडी हेल्थ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी से फोन पर वार्ता करी और ऐसी डॉक्टर जिसने अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही बरती है उसको बर्खास्त करने की मांग की न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है। परिवार ने पुलिस से बात करने को कहा तुरंत ही थानेदार से व अन्य उच्च अधिकारियों से भी बात की गई। जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को फांसी पर पहुंचने तक फास्ट पैरवी की मांग की जिस पर अधिकारियों ने बताया की शीघ्र चार्ज सीट लगाकर कोर्ट पहुंच जाएगी और कोर्ट में पैरवी भी कर 6 महीने के अंदर आरोपी को सजा दिलाने का कार्य किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप से ए के पांडे शैलेंद्र, मोनू प्रताप, कैलाश, चंदन, अन्ना, उमेश, दीपक, संजय, रवि, आकाश, सोनू, राज, नीरज, बृजमोहन, मनीष ,अर्पित, दीपक, राहुल, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here