झांसी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने महिला सुरक्षा सम्मान का वादा किया था। लगातार इस वादे पर योगी सरकार अपनी पुलिस को निर्देश देते है, महिला उत्पीड़न मामलों में गंभीरता बरतते हुए ठोस कार्यवाही करे। लेकिन एक बलात्कार पीड़िता महिला पत्रकार मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर अपनी जाल माल की रक्षा करने की गुहार लगाते हुए पुलिस पर राजीनामा करने का दबाव बनाने का आरोप लगा रही है। पीड़िता का आरोप है, आरोपी खुलेआम घूम रहा ओर पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर रही है।जानकारी के मुताबिक उरई के पटेल नगर निवासी महिला पत्रकार ने झांसी के थाना सीपरी बाजार में एक सप्ताह पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की झांसी के मसीहा गंज निवासी संदीप रवि पुत्र दुली चंद युवक ने उसे शादी का झांसा देकर दो साल से उसके साथ लगातार बलात्कार किया और उसका तीन बार गर्भपात भी करा दिया। साथ ही कई बार डरा धमका कर उससे लाखो रुपए भी ले लिए और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार को युवती थाना सीपरी बाजार पहुंची ओर प्रभारी निरीक्षक को शिकायत करते हुए बताया की आरोपी खुलेआम घूम रहा ओर उसे लगातार जान से मारने की धमकी भी मिल रही। साथ ही युवती ने आरोप लगाया की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाए उस पर राजीनामा करने का दवाब बना रही है। प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार ने पीड़ित महिला पत्रकार को कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






