Home उत्तर प्रदेश मेला में देवस्थल खाती बाबा मंदिर पर हुआ 48 वा विराट दंगल

मेला में देवस्थल खाती बाबा मंदिर पर हुआ 48 वा विराट दंगल

26
0

झांसी। श्रीदेवी स्थल खाती बाबा मंदिर प्रेम नगर में 72 वा विशाल श्रावण मेला मैं आज 48 वा विराट दंगल हुआ जिसमें पूरे बुंदेलखंड के पहलवानों ने भाग लिया मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जोगेंद्र कुमार डीआईजी झांसी रेंज के विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट अखिल शुक्ला सीनियर डीसीएम एवं नीरज भटनागर स्टेशन डायरेक्टर एवं अवनीश गौतम सीओ सदर थे सर्वप्रथम खाती बाबा महाराज का पूजन उपरांत दंगल शुरू हुआ जिसमें 30 जोड कुश्ती हुई मुख्य अतिथि अतिथि ने कहा कि खाती बाबा का मेला आज बरसो की परंपरा बनाए हैं जो आयोजक कार्य कर रहे हैं वह उत्तम है आज यह परंपराएं लुप्त हो रही हैं यहां चल रही है प्रशंसनीय कि आज कुश्ती में जिस पहलवानों ने करतब दिखाए वह बधाई के पात्र हैं सर्वप्रथम मेला संयोजक मंडल में धनीराम कुशवाहा राम प्रसाद भगत जी खाती बाबा अभिषेक कुशवाहा संचालक खाती वाह मंदिर ने सभी का स्वागत किया इस अवसर पर संजय कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर प्रदीप यादव प्रभारी निरीक्षक आर पी एफ एस पर यह निरीक्षक उपस्थित रहे दंगल में राजस्थान भरतपुर भवानी मध्य प्रदेश ग्वालियर बांदा झांसी बबीना के पहलवानों ने भाग लिया जगदीश कुशवाहा मनीराम कुशवाहा महेंद्र धर्मेंद्र सेबू मनोज निर्मल कल्लू वीरेन राजेंद्र पंकज अभिषेक पाठक शिवम शर्मा चंचल महाराज मोहित कुशवाहा आज की मुख्य कुश्ती इनामी अमित भिवानी हरियाणा वाह शिवम अखाड़ा एडी बाबा झांसी के बीच हुई जिसमें शिवम ने कुश्ती जीती गुड्डू राजेंद्र की कुश्ती बराबर रही मुख्य अतिथि डीआईजी को स्मृति चिन्ह अभिषेक कुशवाहा ने दिया सीनियर डीसीएम अखिल शुक्ला का सम्मान नितेश कुशवाहा उत्तर मध्य रेल संजय भाटी जितेंद्र बघेल अक्षत त्रिपाठी इरफान ने किया संचालन पंडित सिया शरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य एम एस राजपूत इंटर कॉलेज ने किया अंत में आभार अभिषेक कुशवाहा संचालक खाती बाबा ने किया|

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here