Home उत्तर प्रदेश थार ने मचाया कोहराम, कई गाड़ियों को रौंदा, महानगर के प्रमुख चौराहे...

थार ने मचाया कोहराम, कई गाड़ियों को रौंदा, महानगर के प्रमुख चौराहे की घटना, बाल बाल बचे राहगीर

27
0

झांसी। महानगर के प्रमुख चौराहा इलाईट पर बेखौफ होकर थार गाड़ी में घूम रहे अराजक तत्वों ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कानून का खुलेआम मखौल उड़ाया ओर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। थार गाड़ी सवार लोगों की इस गुंडई से पूरे चौराहे पर भगदड़ मच गई। लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। वही कई लोग इस गाड़ी की चपेट में आकर जान जाने से बाल बाल बच गए। सरेराह घटना को अंजाम देने के बाद थार गाड़ी सवार बेखौफ होकर चौराहे से भाग निकले। आपको बता दे कि इस चौराहे पर पूरा वीवीआईपी मूवमेंट रहता है। पुलिस पिकेट चौबीस घंटे मुस्तैद रहती है। इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद थार गाड़ी सवार लोग भाग निकले। यह कानून व्यवस्था को बड़ी चुनौती है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here