झांसी। भ्रष्टचार को लेकर लगातार नगर निगम ओर स्मार्ट सिटी पर आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी सहित कई दल लगातार विरोध प्रदर्शन ओर जांच की मांग कर रहे है। इसके बावजूद भी नगर निगम में आज एक सौ से अधिक सड़क नाली, अपेक्स के टेंडर निकाले जाने है, इनका कई ऐसे स्थान गली मोहल्ले शामिल है जहां पहले से ही सड़के नाली दुरुस्त बनी हुई है, उनको उखाड़ कर दोबारा बनाने के लिए टेंडर सूची में शामिल कर दिया गया है। यह नगर निगम के अफसरों की अनदेखी ही कहा जाएगा। विकास के नाम पर सिर्फ सरकार के पैसे की बर्बादी ही है। आपको बता दे कि नगर निगम में आज करोड़ों कीमत के सड़क, नाली के टेंडर होने हैं। इस सूची में कई ऐसे गली मोहल्ले कॉलोनी शामिल कर दी गई है। जहां सड़क नाली सभी दुरुस्त है, इसके बावजूद उन स्थानों को टेंडर सूची में शामिल कर उनका टेंडर देना मतलब सीधा सीधा सरकार के राजस्व की हानि है। जबकि कई वार्ड मोहल्ले ऐसे है जहां सड़कों ओर नालियों की आवश्यकता है, ऐसी वार्ड मोहल्लों के नाम तक नहीं दिए गए टेंडर सूची में। करोड़ों रूपयो के होने जा रहे इस टेंडर प्रक्रिया में अफसरों की अनदेखी सरकार के राजस्व को करोड़ों की छती पहुंचाने के बरवार रहेगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






