Home Uncategorized पत्नी पुत्र पर धारदार हथियार से हमले का आरोप सिद्ध होने पर...

पत्नी पुत्र पर धारदार हथियार से हमले का आरोप सिद्ध होने पर दस वर्ष की सजा दस हजार अर्थदंड

57
0

झांसी। सात वर्ष पूर्व पत्नी ओर पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर देने का आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 2 कमल कांत श्रीवास्तव की अदालत ने आरोपी पति को दस वर्ष का कारावास और दस हजार रुपए अर्थदंड से दंडित करने का फैसला सुनाया है।
अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता एडीजीसी तेजसिंह गौर ओर देवेंद्र पांचाल ने बताया कि मऊरानीपुर निवासी रामपाल ने मऊरानीपुर थाने में 11 मई 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बहन की शादी दस वर्ष पूर्व। उलदन के पचवारा निवासी दिग्विजय नारायण के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद बहन ओर दिग्विजय में मुकदमे बाजी चली। कुछ समय बाद राजीनामा हो जाने के बाद दोनों साथ रहने लगे थे। उसका एक आठ वर्षीय भांजा विशाल भी रहता था। रामपाल ने बताया कि कुछ समय बाद दिग्विजय ने लड़ाई झगड़ा कर उसकी बहन ओर भांजे को घर से निकाल दिया था। जिस पर वह दोनों रामपाल के घर ही रह रहे थे। घटना वाले दिन दिग्विजय का फोन आया कि वह उसकी बहन को लेने आ रहा है। तुम बरुआ माफ रोड पर मिल जाना। इस पर रामपाल अपने भाई गोविंद दास के साथ बरुआ माफ रोड पर पहुंचा तो वहां दिग्विजय ने धारदार हथियार से उसकी बहन ओर भांजे विशाल की गर्दन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। आज न्यायालय ने सुनवाई के बाद आरोपी दिग्विजय पर प्राण घातक हमले का आरोप सिद्ध होने पर उसे दस वर्ष का कारावास और दस हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here