झांसी। पालतू कुत्ता गुम हो जाने पर उसके मालिक ने उसे ढूंढने और पता बताने वाले को दस हजार रुपए देने का ऐलान किया है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गुरु हरिकिशन डिग्री कोलेज के पास रहने वाले एक शख्स का पालतू कुत्ता जिसका नाम किटी है, विगत दिनों लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद जब नही मिला तो थक हार कर उन्होंने शोशल मीडिया का सहारा लेकर उसे तलाश करने का लोगों से आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने ऐलान किया है की किटी को ढूंढ कर लाने वाले को दस हजार का इनाम दिया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






