Home Uncategorized जमीनी विवाद को लेकर मंदिर के पुजारी की मारपीट, वीडियो वायरल

जमीनी विवाद को लेकर मंदिर के पुजारी की मारपीट, वीडियो वायरल

48
0

झांसी। तोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के नजरगंज में जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन लोगों ने फावड़ा लाठी और लात घुसो से मंदिर के पुजारी की जमकर मारपीट की दी। मारपीट की इस घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक नजरगंज मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र कुमार ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने गांव में कई वर्षों पूर्व एक मकान खरीदा था। जिसका न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। उसका आरोप है कि गत रोज विपक्षी चेयरमैन और उसके साथी उस मकान पर निर्माण कार्य कर रहे । जब उसने उन्हें निर्माण कार्य करने से रोका तो सभी ने मिलकर उस पर हमला करते हुए लाठी फावड़ा ओर लात घुसो से उसकी मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में उसे गंभीर चोट आई। जब वह रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया। पीड़ित ने शिकायती पत्र के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट करने वाला पक्ष घायल पक्ष का भाई है, तहरीर मिलेगी तो तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here