Home उत्तर प्रदेश नदी में नहाने गया किशोर लापता, परिजनों ओर ग्रामीणों ने लगाया हाईवे...

नदी में नहाने गया किशोर लापता, परिजनों ओर ग्रामीणों ने लगाया हाईवे पर जाम हत्या का आरोप

27
0

झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र कानपुर हाईवे पर गुरुवार की सुबह सेंकड़ों लोगों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार लापता किशोर के परिजनों ओर ग्रामीणों को समझा कर खुलवाया। घटना बुधवार की रात बड़ागांव निवासी किशोर अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था। उसी दौरान नदी के तेज बहाव में वह लापता हो गया। पुलिस ने बारह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला था।

जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी किशोर पुष्पेंद्र राजपूत अपने दोस्तो के साथ बुधवार को ग्राम वराठा स्थित पहुज़ नदी में नहाने गया था। तभी वह अचानक नदी के तेज बहाव में लापता हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही देर शाम बड़ागांव थाना प्रभारी पुलिस फोर्स और गोताखोरों को लेकर नदी में पहुंची ओर किशोर को काफी तलाश किया। करीब बारह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लापता किशोर को नदी से बाहर नही निकाल पाई पुलिस । वही आज सुबह मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने कानपुर रोड पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की दोनो ओर लंबी कतारें लग गई। इधर घटना की सूचना पर सीओ सदर और बड़ागांव थाना सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जाम लगाए लोगों को पुलिस ने समझा बुझा कर किसी प्रकार जाम खुलवाया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here