झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के सिजवाह नहर में एक किशोरी का शव पानी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है। अभी मृतिका की पहचान नहीं हो सकी। रक्सा थानाध्यक्ष के मुताबिक आज सुबह सूचना मिली कि एक लड़की की ग्राम सिजवाह में नहर में शव तैर रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे का पानी रोक कर शव को नहर से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया है। मृतिका किशोरी की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटना क्रम से अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






