झांसी। पूंछ थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में आज सुबह पानी की टंकी से गिरने पर किशोरी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोटमार्ट्म के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक झाँसी के कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बरोदा निवासी प्रकाश अपनी पुत्री के शादी संबंध की बात करने के लिए गांव से बाहर गया था। घर पर उसकी छोटी पंद्रह वर्षीय पुत्री रेशमा मौजूद थी। जो अपने गांव में ही बकरियों को दाना पानी खिलाने के लिए गई थी। बकरियां काफी दूर निकल जाने पर रेशमा पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर बकरियों को देखने लगी तभी उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर आ गिरी। जमीन पर गिरने से रेशमा को गम्भीर चोट आई और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






