Home उत्तर प्रदेश विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के निर्देश, शिक्षक अभिभावकों...

विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के निर्देश, शिक्षक अभिभावकों को करें प्रेरित

29
0

झांसी। आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कंपोजिट विद्यालय ग्राम पचौरा में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से नवनिर्मित एस्ट्रोनॉमी लैब एवं पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए जल्द हस्तांतरण करने के दिए निर्देश। विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता। अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है। सिर्फ कल्पना करने से हमें सफलता नहीं मिल सकती उन सफलताओं को पूरा करने के लिए हमें कड़े परिश्रम की आवश्यकता है। शिक्षा से ही आन बान शान होती है। आपकी सफलता में साथ देने के लिए और आपको प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल में एस्ट्रोनॉमी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी एवं पुस्तकालय को बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे नौनिहाल शिक्षित होंगे तो समाज भी शिक्षित होगा। उन्होंने शिक्षा के प्रति बच्चों को अधिक से अधिक प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए। एस्ट्रोनॉमी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी एवं पुस्तकालय भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को लैब के सहारे पढ़ाई करने में आसानी मिलेगी तथा सौरमंडल के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए ही विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण कराया गया है। वहीं छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा फल है जो बांटने से बढ़ता है। शिक्षित होकर छात्र खुद व अपने परिवार को आगे बढ़ा सकते हैं, जिससे समाज का नवनिर्माण होगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में सभी छात्रों के अंदर अंतरिक्ष के व्यवहारिक ज्ञान के जरिए उत्सुकता जागृत करना और छोटी सी उम्र से ही सभी बच्चों में साइंटिफिक टेंपर विकसित करना खगोल प्रयोगशाला का मुख्य उद्देश है। उन्होंने कहा कि लैब में बच्चे टेलिस्कोप के द्वारा पृथ्वी का वायुमंडल चांद व तारों को देख सकेंगे। इसके साथ ही बच्चे टिमटिमाते तारों के बारे में नई-नई जानकारियां हासिल कर सकेगें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित छात्रा ही 3 परिवारों को शिक्षित बनाती है। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि अपनी बेटियों को शिक्षा देकर राष्ट्र को मजबूत बनाएं। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को देखा तथा कक्षा में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं से प्रश्न पूछे और शिक्षा स्तर की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कुछ बालिकाओं से ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नों के हल भी करवाएं। उन्होंने बच्चों से मध्यान भोजन की भी जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति के अनुसार ही मध्यान भोजन बनाया जाए। उन्होंने मौके पर भोजन की गुणवत्ता को भी स्वयं चखकर चेक किया। रसोई घर में समुचित साफ-सफाई पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीण जनों से भी जिलाधिकारी ने संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना उन्होंने क्षेत्र में साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था को बेहतर किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, बीएसए सुश्री नीलम यादव सहित बीडीओ, एबीएसए, सचिव, एडीओ व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here