Home उत्तर प्रदेश शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध प्रदर्शन

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध प्रदर्शन

25
0

झांसी। ऑन लाइन हाजिरी लगाने का आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने आदेश में संशोधन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आज जनपद झांसी में प्रांतीय आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ झांसी द्वारा संगठन की मांगों न मानने पर आज पंजीकाओ का डिजिटिलाइजेशन एवम ऑनलाईन उपस्थिति का काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध किया।सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित के नेतृव में शिक्षको ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी मांगे जल्द से जल्द नही मानी गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे। 11 जुलाई 2024 को सभी शिक्षक एकत्रित होकर बीएसए कार्यालय में ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश के शिक्षक साथी काली पट्टी बांधकर इस डिजिटाइजेशन का सक्रिय विरोध कर रहे हैं। ऐसे में हमारे सम्मानित एआरपी व एस आर जी आरसी साथी इस डिजिटलाइजेशन के प्रति अपने विरोध को दर्शाने के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि आज विद्यालय में अनुश्रवण के लिए ना जाएं और यदि किसी विद्यालय में जाते हैं तो उस विद्यालय के शिक्षक साथियों से मेरा अनुरोध है कि कृपया इनको समझाएं और इनको ऐसा न करने के लिए प्रेरित करते हुए इस आंदोलन में अपना सफल बनाने का आव्हान किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here