झांसी। ऑनलाइन प्रक्रिया में देरी के चलते झांसी जिले के कई शिक्षक वेतन संबंधित समस्याओं से प्रभावित हुए हैं। प्रा•बि•सहायक अध्यापक शिवशंकर मिश्रा और अन्य शिक्षकों ने इस मुद्दे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासनिक लापरवाही और ऑनलाइन प्रक्रिया में देरी के कारण उन्हें पूरा वेतन नहीं मिल सका।शिक्षक शिवशंकर मिश्रा का कहना है कि दिसंबर महीने का पूरा कार्य करने के बावजूद उन्हें केवल आधा वेतन दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा अधिकारी और लेखाकार की लापरवाही के कारण यह समस्या और जटिल हो गई है।शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन पर आर्थिक और मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। शिक्षक संघ ने मांग की है कि इस मामले की तत्काल जांच की जाए और सभी शिक्षकों को उनका पूरा वेतन दिया जाए।शिक्षकों का यह भी कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे भविष्य में आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर हो सकते हैं। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग इस मामले पर क्या कदम उठाता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






