Home उत्तर प्रदेश दो दिवसीय शिक्षा महोत्सव मेला का शिक्षक विधायक ने किया शुभारंभ

दो दिवसीय शिक्षा महोत्सव मेला का शिक्षक विधायक ने किया शुभारंभ

26
0

झांसी। एज्युकेशन से जुड़े अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए आगे का प्लान बनाने के लिए शिक्षा महोत्सव मेला का शुभारंभ हो गया। इस दो दिवसीय शिक्षा महोत्सव मेला में अभ्यर्थियों के आगे के फ्यूचर के लिए प्लान तैयार किए जा रहे है।शनिवार को शिक्षा महोत्सव संस्था के निदेशक रविंद्र साहू और समन्वयक संध्या राठौर के नेतृत्व में इलाईट चौराहा स्थित होटल में दो दिवसीय शिक्षा महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी ने दीप प्रवज्जलित कर किया। इस दौरान अतिथियों में अशोक राठौर शिक्षक नेता, हरभजन साहू, विजय साहू, दिनेश भार्गव, राशि साहू, अनिल पाठक उपस्थित रहे। इस दौरान महोत्सव मेला आयोजक ने जानकारी देते हुए बताया की एज्युकेशन से जुड़े सभी छात्र छात्राओं के लिए जो वर्ष 2023 में इंटर या ग्रेजकेशन कंप्लीट कर चुके उनके भविष्य को संवारने का उनके पास अच्छा मौका है। यह महोत्सव मेला 17 ओर 18 जून को सुबह दस से पांच बजे तक लगेगा। इस मेले में देश के 42 यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट आए हुए है, जो अभ्यर्थियों को उनके आगे का कैरियर कैसे बनाना है इसका प्लान समझा रहे है। उन्होंने कहा की यह मेला बुंदेलखंड में पहली बार आयोजित हुआ है और इससे हमारे बुंदेलखंड के अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य बनाने में काफी सहायता मिलेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here