Home उत्तर प्रदेश टप्पेबाज महिलाओं ने भेल में भी सराफा कारोबारी को बनाया निशाना, एक...

टप्पेबाज महिलाओं ने भेल में भी सराफा कारोबारी को बनाया निशाना, एक दिन में दो घटनाएं

24
0

झांसी। इन दिनों शहर में टपोरबाजी कर रही महिलाएं सराफा कारोबारियों को निशाना बना रही है। एक दिन में दो सराफा कारोबारियों के यहां पहुंच कर टपोरबाजी की घटनाएं कर महिलाएं फरार हो गई। घटना कारोबारियों के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। महिलाओं ने पहले भेल आरा मशीन में इसके बाद थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस महिलाओं की तलाश में लग गई है। जानकारी के मुताबिक बबीना थाना इलाके के बीएचईएल आरा मशीन के पास तिलक नगर निवासी केशव सोनी की घर के नजदीक भूमि ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उसने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे तीन महिलाएं उनकी दुकान पर आई और सोने के जेवरात देखने लगी। इसी दौरान महिलाओं ने करीब चालीस हजार कीमत का सोने का पैंडल चोरी कर भाग गई। इसी प्रकार की सोमवार की देर शाम करीब सात बजे महिलाओं ने तीस से चालीस हजार कीमत के सोने के टॉप्स सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गणेश चौराह स्थित बालाजी ज्वेलर्स से चोरी कर भाग गई। घटना जब शोशल मीडिया पर वायरल हुई तो दोनों व्यापारियों ने महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज मिलाए। जिसमें दो महिलाएं वही थी जो दोनों दुकानों पर पहुंची थी। वही पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर महिलाओं को तलाश रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here