
झांसी। ग्वालियर राजमार्ग पर दोपहर को भारत पेट्रोलियम का टैंकर ओर ट्रक में अमन सामने भिड़ंत होने से बच गई। दोनो एक दूसरे को बचाने के प्रयास में टैंकर ने डिवाइडर तोड़ डाले वही ट्रक नहर में घुस गया। इस दौरान कई राहगीर और वाहन इनकी चपेट में आने से बच गए। वही देर रात तांडव मचाने के बाद सुबह शांत हुई आग बड़ाबाजार में फिर धधक उठी। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काबू पा लिया।जानकारी के मुताबिक भारत गैस कंपनी का टैंकर ग्वालियर राजमार्ग पर ग्वालियर की ओर से झांसी की ओर तेज रफ्तार से आ रहा था। इधर एक ट्रक तेज रफ्ता रफ्तार में झांसी से ग्वालियर की ओर जा रहा था। दोनो के ही चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक और टैंकर चलाते हुए आमने सामने आ गए। एक दूसरे को बचाने के प्रयास में टैंकर डिवाइडर तोड़ता हुआ भागने लगा। वही ट्रक अनियंत्रित होकर पास में बनी नहर में घुस गया। इस दौरान दोनो ही वाहनों से कई वाहनों ओर राहगीरों की जान जोखिम में आते आते बची। वही दूसरी घटना देर रात बड़ा बाजार में लगी दुकानों की आग को काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने बुझा दिया था। लेकिन आज दोपहर को आग पुनः अचानक उठने लगी। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






