झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के पानी वाली धर्मशाला के पास मंदिर से वापस घर लोट रही महिला से दो बदमाशों ने टप्पेबाजी कर जेवर और पैसे ले लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक पानी वाली धर्मशाला के पास रहने वाली गीता अग्रवाल आज सुबह मंदिर से दर्शन कर वापस घर की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में दो युवकों ने उन्हे रोक लिया और उनसे जान पहचान निकालने का प्रयास करते हुए उनके कान के टॉप्स ओर कुछ पैसे ले लिए। महिला कुछ दूर चलकर वापस आई तो देखा दोनो युवक गायब थे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे खंडेराव गेट चौकी प्रभारी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






