
झांसी। जन सूचना अधिकार मंच ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट द्वारा राम लखन सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल कुशवाहा रहे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र देव वर्मा द्वितीय सुमित पाल तृतीय सत्यार्थ वर्मा व तपस्या पाल व इंटरमीडिएट में प्रथम वंशिका झा द्वितीय रश्मि वर्मा तृतीय कृष्ण पाल को मेडल व प्रमाण पत्र देकर प्रतिभा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभाओं को अमूल्य रत्न बताते हुए अपनी चमक से देश को रोशन करने के लिए प्रेरित किया। संस्था उपाध्यक्ष एम एल मिश्रा ने संस्था के कार्यों की जानकारी दी । इस अवसर पर संस्था सचिव राजेश तिवारी,संगठन मंत्री मंसाराम वर्मा, राजेंद्र मिश्रा, माता प्रसाद श्रीवास्तव ,मनोज प्रजापति, संतोष वर्मा ,दीपक वर्मा, गायत्री झा, रेखा यादव, शकुंतला गुप्ता ,गौरी, आरती, बबीता, रानी यादव, हेमलता आदि उपस्थित रहे आभार प्रधानाचार्य चित्र लेखा कुशवाहा ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


