झांसी। गुरसराय झांसी राजमार्ग पर चलने वाली बस में देर रात अंधेरे का लाभ उठाकर शीशे तोड़कर टीवी चोरी करने का प्रयास किए। तभी कंडक्टर के जग जाने पर विरोध करने पर कंडक्टर की मारपीट कर दी। इसके बाद से ही आरोपी कंडक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने नवाबाद थाना को मंडी पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक पुष्पेंद्र ने नवाबाद थाना की मंडी चौकी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह बस क्रमांक यूपी 93 टी 0707 में बस स्टेंड पर सो रहा था। तभी देर रात कुछ लोग आए और अंधेरे का लाभ उठाकर बस के शीशे तोड़कर अंदर घुसे और टीवी चोरी करने का प्रयास करने लगे। खटपट की आवाज आने पर वह जाग गया और चोरी करने का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे मारपीट कर दी। शॉट शराबा सुनकर बचाने आए उसके साथी के साथ भी मारपीट की। पीड़ित ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि जब वह घटना की सूचना देने पुलिस चौकी गया तो बदमाशों ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






