झांसी। पति से चल रहे घरेलू विवाद का फायदा उठाकर तंत्र मंत्र क्रिया का झांसा देकर दो भाईयो ने एक युवती के साथ उसे बंधक बनाकर नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।जानकारी के मुताबिक बिपिन बिहारी डिग्री कोलेज के पास रहने वाली युवती ने बताया की उसका पति से घरेलू विवाद के चल रहा है। इसी का फायदा उठाकर उसके पड़ोस में रहने वाली महिला का भाई यूनीश अब्बासी ने उसे अपने जाल में फसा कर कहा की तुम्हारे पति से झगड़ा इसलिए चल रहा की तुम्हारे घर में तंत्र मंत्र है। मेरे साथ चलो ग्वालियर एक मजार है। वहां पूजा अर्चना कराएंगे तो आपके घर का पति से विवाद समाप्त हो जाएगा। युवती ने बताया की वह उसके बहकाने में आ गई और 19 अगस्त को वह उसके साथ प्राइवेट बस से ग्वालियर पहुंची। जहां बस स्टेंड के पास एक होटल में कमरा बुक किया। युवती का आरोप है की यूनिस अब्बासी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसे बंधक बनाकर बिना उसकी मर्जी से लगातार दस दिनों तक बलात्कार किया। इसके बाद यूनिस ने अपने भाई फिरोज अब्बासी निवासी उन्नाव गेट को भी ग्वालियर बुलाकर फिर दोनो उसे झांसी उन्नाव गेट बाहर फिरोज अब्बासी के घर ले गए और वहां दोनो ने बंधक बनाकर उनकी बिना मर्जी के कई दिनों तक बलात्कार किया। किसी प्रकार उसने वहां से भाग कर जान बचाई और पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने अरुई यूनिष अब्बासी और फिरोज अब्बासी के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






