झांसी। सब्जी/गैंदा फूलों की खेती हेतु संकर शाकभाजी बीज का वितरण राजकीय उद्यान नारायण बाग, झांसी में 30 सितम्बर कोहोगा। अधीक्षक, राजकीय उद्यान झांसी द्वारा जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु सब्जी/गैंदा फूलों की खेती कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु संकर शाकभाजी बीज का वितरण दिनांक 30 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे राजकीय उद्यान नारायण बाग, झांसी में इम्पैनल्ड फर्म, कम्पनी, सस्थाओं द्वारा निःशुल्क बीज वितरित किया जा रहा है। इच्छुक कृषक योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, खतौनी आदि अभिलेख लाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






