Home उत्तर प्रदेश ताजिया कमेटी ने की मोहर्रम पर्वपर व्यवस्थाओं की मांग जिलाधिकारी, एसएसपी व...

ताजिया कमेटी ने की मोहर्रम पर्वपर व्यवस्थाओं की मांग जिलाधिकारी, एसएसपी व नगर आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल, कराया समस्याओं से अवगत

26
0

झांसी। ताजिया कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,नगर आयुक्त से भेंट कर मुहर्रम के पर्व पर विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु सहयोग मांगा।चन्द दर्शन के अनुसार मात्र 12 या 13 दिन बाद मोहर्रम का पर्व शुरू हो जायेगा और मोहर्रम की पहली तारीख से इमाम बाड़ों पर ताजिया, अखाड़ा व बुराकों का प्रदर्शन शुरू होगा।मोहर्रम की 10 तारीख को शहर के अधिकांश ताजियो का विर्सजन लक्ष्मी तालाब स्थित कर्बला में किया जाता है, लक्ष्मी तालाब का पानी सफाई की बजह से निकाल दिया गया है जिस कारण कर्बला के चौपड़ा में भी पानी कम है और गन्दगी, पत्थर आदि से चौपड़ा भरा पड़ा है। इसलिए कर्बला (चौपड़ा) की सफाई कराई जाए ताकि ताजियों के विसर्जन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो । बताया कि इसी प्रकार कुरैश नगर का जातिया काफी बड़ा बनाया जाता है। यह तालाब के किनारेस्थित कुये में विसर्जित किया जाता है इसलिए चौपड़ा व कुये की सफाई कराई जाए। अधिकांश ताजियाधारी मेवातीपुरा, इतवारीगंज, दरीगरान, विसात खाना, अन्दर ओरछा गेट, बाहर ओरछा गेट, देवलाल चौबे का अखाडा, आदि क्षेत्रों में है। मोहर्रम के पर्व पर इन क्षेत्रों में नाली व सड़क की सफाई कराये जाने, खास तौर पर मोहल्लामेवातीपुरा , इमाम वाड़े के सामने ऊँची पुलिया को सही कराये जाने, मेवातीपुरा में आजाद के इमाम वाड़े के पास छतिगस्त नाली ,पुलिया नं०- 9 में इलाहाबादी में रोड के दोनों ओर उखड़े एपेक्स दुरस्तकराये जाने की मांग की गई। इसके अलावा पेड़ो की झुकी डालियों को कटवाये जाने, मोहर्रम की 10 तारीख को लक्ष्मी तालाब के इर्द गिर्द क्षेत्र में सुअरों का विचरण रोके जाने , लक्ष्मी तालाब पर गोताखोरों की व्यवस्था व लाईट हेतु जनरेटरकी व्यवस्था के साथ ही विद्युत की सप्लाई 10 दिन सुचारू रूप से किये जाने की मांग की गई।प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति जिले भर की समस्याओं के निराकरण के लिए शान्ति समिति की बैठक नगर निगम सभागार में शीघ्र बुलाई जाए जिससे समस्याओं का निस्तारण हो सके।प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर अहमद मंसूरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष जुम्मन खान, नियाजउद्दीन, कोषाध्यक्ष सलीम उद्दीन अंसार, हबीब खान, तबरेज ख़ान एड०, अली अहमद,आजाद खान, पप्पू कुरैशी, बाबू पठान, सिराजउद्दीन, इमामी, वली मोहम्मद, सम्मी खांआदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here