
झांसी। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दया भावना फाउंडेशन द्वारा झांसी के कई चौराहों पर मिस्ठान आदि का वितरण किया गया। सोमवार को दया भावना फाउंडेशन प्रणेता पूज्य मुनिश्री अविचल सागर की पावन प्रेरणा से करोड़ों सनातनियो के आराध्य श्रीराम जी की वर्षों से अपेक्षित प्रतिमा की प्रतिष्ठा के अवसर पर आज दया भावना फाउंडेशन एवम स्थानीय जैन समाज द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर मिष्ठान वितरण का आयोजन किया । जिसमें नगर के प्रमुख इलाइट चौराहा पर राजेश जैन (पूर्व सभासद) के मुख्य संयोजन में संदीप जैन, तरु, अभिषेक, रोबिन आदि के द्वारा मिष्ठान वितरण हुआ।शहर सिंधी होटल तिराहे पर सनी जैन ‘ चैनू,’ देवेश जैन (KD) के मुख्य संयोजन में, प्रदीप जैन “आदित्य” पूर्व केंद्रीय मंत्री के विशिष्ठ आथित्य में मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर प्रमोद वैरायटी, अतुल जैन ‘सर, यश, प्रिंस, विशाल, दिव्यांश,संदीप मोबाइल, ममता, एना रूपम, दीपाली जैन के सहयोग से मिष्ठान वितरण सम्पन्न हुआ। जैन बड़ा मंदिर गांधी रोड पर पुलक चेतना मंच, मुख्य शाखा द्वारा संजय सिघई, दिनेश जैन डी के मुख्य संयोजन में अशोक संफ्रानसिटी डा. रुचि जैन, श्रीमती राशि जैन के संयोजन में “स्पर्श सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल डा. अभिषेक जैन, प्रियंका जैन, अभिनव जैन के संयोजन में बुंदेलखंड सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल डा. निर्देश जैन के संयोजन में हजारों रामभक्तों को मै मिष्ठान वितरण किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






