झांसी। झांसी आज होटल प्रभाव में महिला व्यापार मंडल एवं कैट महिला विंग का शपथ ग्रहण समारोह एवं महिला सम्मेलन देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं महिला विंग की राष्ट्रीय संयोजक संगीता पाटिल जलगांव व पूर्णिमा जी मुंबई, रणजीत खारी अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश एवं विधान परिषद की सदस्य श्रीमती रमा निरंजन के विशिष्ट आतिथ्य में एवं संजय पटवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआप्रारंभ में अतिथियों ने भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण खंडेलवाल ने जिला महिला टीम कि शालिनी गुरबक्सनी और उनके पदाधिकारियों श्रीमती सारिका मल्होत्रा, दीपा जैन, कंचन सक्सेना, आभा श्रीवास्तव, शीलू गर्ग, मीना लालचंदानी, संध्या जैन, मनु शर्मा, रिक्की चावला, योग माया, दीप्ति गुलाटी, डॉक्टर गीता शर्मा, प्रतिमा निगम, नीतू राय, तारा केसवानी, नीतू गुप्ता आदि को शपथ कराई।महिला व्यापार मंडल की नगर टीम को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर महिला संगीता पाटिल एवं पूर्णिमा जी ने माला मेहरोत्रा महानगर अध्यक्ष सहित उनके पदाधिकारी श्रीमती संजना पटवारी, रितु पांडे, चंदा अरोड़ा, प्रीति साहू, प्रेमलता सेन, अंजू सिंह, संध्या सिंह, रश्मि राय, दीपा सिंह, अंजू रूसिया, मंजूरी देवरिया, रेखा अय्यर, रेखा श्रीवास, भावना अग्रवाल, ज्योति कंचन, अनीता नरवरिया, आभा कंचन, प्रियंका गोस्वामी, बंदना खक्कर ,बंदना गौतम, अमृता जी आदि को शपथ कराएंमुख्य अतिथि श्री प्रवीण खंडेलवाल ने महिला सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह कि अब समय आ गया है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उद्योग और व्यापार में आगे लाए आपने महिला सशक्तिकरण पर भी बल दिया आपने कहा कि उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं हर क्षेत्र में देश के विकास में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएइस अवसर पर व्यापारिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कुलदीप सिंह दांगी एवं महिलाओं के बीच में महिलाओं के सम्मान के लिए कार्य करने पर नेहा जैन को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गयाराष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर संगीता पाटिल एवं पूर्णिमा जी ने कहा कि झांसी की वीर भूमि में वीरता के साथ-साथ महिलाएं भी अपने घर और चारदीवारी से निकलकर व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में आगे आए और बता दें कि बुंदेलखंड की नारी अबला नहीं सबला बन चुकी हैंजिला अध्यक्ष शालिनी गुरबक्सनी ने वर्ष भर की महिला कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की महानगर अध्यक्ष माला मल्होत्रा ने कहा कि समय-समय पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए व्यापारिक संगोष्ठी और सेमिनार कर महिलाओं को जागृत करेंगेकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा है कि व्यापारी अब संगठित हो चुकी हैं और वह अपने अधिकारों का शोषण नहीं होने देंगे एवं व्यापारिक क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के साथ व्यापारियों को बढ़ाने का काम करेंगेकार्यक्रम में विशेष रूप से आनंद मिश्रा, अर्जुन सिंह, संजय सराफ, पंकज शुक्ला, मनीष रावत, धीरज राजपूत, मयंक परमारथी, कृष्णा राय, सरदार कृष्ण पाल सिंह, रिंकू राय, डॉ विवेक बाजपेई, अभिषेक सोनाकिया, सोनू उपाध्याय, शैलेंद्र राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेकार्यक्रम का संचालन अमित गुप्ता सर जी ने किया एवं आभार प्रदेश महामंत्री के कुलदीप सिंह दांगी ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






