झांसी। उलदन थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई दंपत्ति से लूटकांड की घटना के लुटेरों से आज स्वाट टीम ओर उलदन थाना पुलिस का आमना सामना हो गया। लुटेरे और बदमाशों की ओर से चली गोलियों में तीन बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गए। पुलिस ने तीनो घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजते हुए उनके कब्जे से दंपत्ति से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, दो बाइक ओर तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। वहीं दो बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बाइक सवार दंपत्ति से बाइक सवार बदमाशों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दे दिया था। इस लूटकांड की घटना को गंभीरता से लेकर स्वाट टीम ओर उलदन थाना पुलिस को घटना का सफल अनावरण करने तथा लुटेरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी बतला बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति के निर्देशन पर स्वाट, सर्वेलेंस सहित उलदन थाना पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी थी। तभी आज जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि दंपत्ति से लूटकांड करने वाले लुटेरे सीजारा रोड पर कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर स्वाट, सर्वेलेंस ओर उलदन थाना पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। तभी बाइक सवार पांच संदिग्ध आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम, स्वाट, सर्वेलेंस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पूछताछ में तीनो ने दंपत्ति से लूटकांड की घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए अपने नाम ग्राम रेवन निवासी मुकेश, राजू ओर सुनील बताया। वहीं दो बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, दो बाइक ओर तमंचे, कारतूस बरामद कर लिए। इधर दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






