Home उत्तर प्रदेश स्वर कोकिला लता मंगेशकर की मनाई गई पहली पुण्यतिथि

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की मनाई गई पहली पुण्यतिथि

23
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय, झांसी। आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनुभा श्रीवास्तव एवं पूर्व प्राचार्य प्रो. बी.वी. त्रिपाठी जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण हुआ तत्पश्चात बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा काव्या ने कविता के माध्यम से भावांजलि दी। इसके बाद बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मान्या जैन ने लता जी द्वारा गाया हुआ गीत “जिंदगी प्यार का गीत है” के माध्यम से उन्हें याद किया। बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा निकिता कुशवाहा ने लता जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान दिया। बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ऋषिका वर्मा ने ” हमें और जीने की चाहत ना होती” गाकर स्वर कोकिला की स्मृति को ताजा कर दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने लता जी के “ए मेरे वतन के लोगों” गीत गाकर उन्हें याद किया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य ने लता जी के संघर्षों को याद करते हुए छात्राओं को उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष ने लता जी से प्रत्यक्ष रूप से मिलने एवं उनके व्यक्तित्व की यादों को साझा किया। संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दीप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. शीराज खान, डॉ. अंजू लता, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. नीलम चौधरी, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, डॉ. दिवसकान्त समाधिया, डॉ.सीमा श्रीवास्तव, डॉ. मुकेश सिंह, डॉ. अजीत कुमार सिंह तथा श्री राम सजीवन भास्कर तथा महाविद्यालय के कार्मिक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here