
झांसी। रामचरित्र मानस पर गलत टिप्पणी करने पर हिंदू संगठनों में भारी रोष है। हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रामचरित्र मानस पर टिप्पणी करने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफ आई आर दर्ज करने ओर कार्यवाही की मांग की।इसी क्रम में राष्ट्र भक्त संगठन ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की अर्थी निकाल कर विरोध प्रकट कर कार्यवाही की मांग की।मंगलवार को राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता इलाईट चौराहा पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य की अर्थी निकाल कर पुतला फूंक दिया। इस दौरान अंचल ने कहा समाजवादी पार्टी तत्काल ऐसे जनभावनाओं को भड़काने वाले और रामचरित्र मानस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निष्काशित करे और प्रशासन इस पर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






