झाँसी। नेहरू युवा केन्द, झाँसी द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई इण्टर कालेज के सभागार में स्वामी विवेकानन्द के 161-वें जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यकम का शुभारम्भ पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस क्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नासिक महाराष्ट्र में उदबोधन 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का भाषण प्रतिभागियों को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्तोष कुमार गुप्ता प्रबन्धक महारानी लक्ष्मीबाई इण्टर कालेज ने की तथा विशिष्ट अतिथि दीपक सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रहें। अपने मुख्य अतिथि उदबोधन में अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द बचपन से कुशाग्र बुद्धि के तथा अन्धविश्वास व रूढ़िवादिता के खिलाफ थे, वह अपने प्रति कठोर एवं दूसरो के प्रति उदार भाव रखते थे। उन्होने युवाओ से सकरात्मक सोच रखने तथा अपने विचारो को खुला रखने साथ ही आपने ज्ञान के दायरे को बढाने की अपील की साथ ही शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानन्द ने सारे विश्व के सामने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का परचम फैलाया। विशिष्ट अतिथि दीपक सिंह सहायक सम्भागीय परिवाहन अधिकारी ने कहा कि युवाओ को अपने विचारो को उच्च रखना चाहिये, हमेशा बडे विचारो को सोचे युवाओ में सामर्थ अपार होता है, वह कुछ भी करने की सम्भावनाये होती है। उन्होने युवाओ से अपने वाहन की गति नियन्त्रित रखने तथा सडक सुरक्षा के नियमो के पालन करने आवाहान किया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुये विशाल सिंह जिला युवा अधिकारी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वामी विवेंकानन्द जयन्ती पर 12 जनवरी से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। जिसमें 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस, 14 जनवरी को सहभागिता दिवस, 15 जनवरी को सामाजिक सेवा दिवस, 16 जनवरी को शारीरिक दक्षता दिवस, 17 जनवरी को शान्ति दिवस, 18 जनवरी को कौशल विकास दिवस तथा 19 जनवरी को जागरूकता दिवस का आयोजन ब्लाक स्तर पर आयोजित किये जायेगें। इस कार्यकम में प्रभात कुमार सक्सेना महामन्त्री ने भी स्वामी विवेकानन्द पर अपने विचार व्यक्त कियें। इस मौके पर अंकित भार्गव, अनुपम कुमार, अंकित श्रीवास्तव, बृजेन्द्र कुमार, प्रतिभा डोगरे, भगवानदास, विपिन यादव आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य अरविन्द कुमार ओझा तथा आभार मुख्य प्रशिक्षक सुखलाल कुशवाहा ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






