Home उत्तर प्रदेश स्वच्छता ही सेवा-2024″ अभियान का शुभारंभ विकास भवन सभागार से किया गया

स्वच्छता ही सेवा-2024″ अभियान का शुभारंभ विकास भवन सभागार से किया गया

22
0

झांसी। स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वषर्गाठ पर “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान दिनांक 17 सितम्बर से दिनांक 01 अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के संदेश के साथ मनाया जायेगा, जिसका शुभारम्भ दिनांक-17.09.2024 को विकास भवन परिसर से अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, सदस्य विधान परिषद (विधायक) इलाहाबाद-झाँसी शिक्षक खण्ड डाॅ0 बाबूलाल तिवारी एवं मुख्य विकास अधिकारी औरश्री जुनैद अहमद की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जनप्रतिनिधियों द्वारा सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों को स्वच्छता किट का वितरण करते हुये, स्वच्छता ही सेवा-2024 कायर्क्रम में जन-जागरूकता हेतु स्वच्छता रथों को हरी झण्डी दिखाकार विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये रवाना किया गया। स्वच्छता ही सेवा-2024 कायर्क्रम के अन्तर्गत जनपद की ग्राम पंचायतों में ब्लैक स्पाॅट (जहां पारम्परिक रूप से कचरा फेंका जाता हो) की विशेष रूप से अभियान चलाकर वृहद सफाई कार्य कराया जायेगा। ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन कर स्वच्छता गोष्ठी, स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता रैली का आयोजन करते हुये जन सहभागिता के साथ वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया जायेगा, जिसमें धामिर्क स्थलों, स्मारकों, सावर्जनिक स्थलों, शासकीय भवनो, स्वच्छता परिसर आदि की सफाई की जायेगी।

स्वच्छता ही सेवा-2024 कायर्क्रम अन्तर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से सफाई कमिर्यों एवं सफाई कार्य में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सफाई मित्रों के लिये स्वास्थ्य देखभाल उपचार केन्द्र कैम्पो को राज्य/केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना (पी०एम०ए०वाई०), हर घर नल के लिये अटल नवीकरण और शहरी परिवतर्न मिशन (अमृत), जल जीवन मिशन (जे०जे०एम०), कोई भी राज्य योजना, शौचालय के लिये स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), विद्युत कनेक्शन के लिये पी०एम० सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), गैस कनेक्शन के लिये पी०एम० उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पी०एम० जन आरोग्य योजना (पी०एम०-जे०ए०वाई०), टीकाकरण के लिये मिशन इंद्रधनुष योजना, लोन/ऋण आदि के लिये स्वच्छता उद्यमी योजना (एस०यू०वाई०) और बैंक वित्त पोषण लिंकेज, पी०एम० जनधन योजना, वन नेशन वन राशन काडर्, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाएं, आधार कार्ड- आवश्यकतानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के शुभारम्भ कायर्क्रम में राजेश कुमार, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी, डाॅ0 बाल गोबिन्द श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज, फूलचन्द्र, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कन्सलटेन्ट राजीव हिंगवासिया, संतोष प्रजापति, अक्षय तिवारी आदि उपस्थिति रहे। अंत में डाॅ0 बाल गोविन्द श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सभी गणमान्यों का अभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here