झांसी। समथर थाना क्षेत्र में एक नाले में ड्रम पड़ा होने ओर उसमे लिपटे तारों को देख क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया। बम होने की अफवाह फैलने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की ओर मौके पर बीडीएस टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू करा दी है। फिलहाल घबराने जैसी कोई बात नही है।समथर थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह पूछ रोड पहाड़ पुरा के पास नाले में एक ड्रम पड़ा हुआ था। जिस पर कुछ तार बगैरह लिपटे होने से बम होने की अफवाह फैला दी थी। सूचना पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई और मौके पर बम निरोधक दस्ता टीम को बुला कर छानबीन कराई गई तो उसमे कोई भी ऐसी घातक वस्तु नहीं मिली जो जनहानि हो सके। फिलहाल बीडीएस टीम अभी जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






