Home उत्तर प्रदेश देवरी घाट का निरीक्षण कर थाने पहुंचे एसएसपी, दरोगा को किया निलंबित

देवरी घाट का निरीक्षण कर थाने पहुंचे एसएसपी, दरोगा को किया निलंबित

26
0

झांसी। श्रवण मास के महीने ओर आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टि गत रखते हुए एसएसपी ने मऊ रानीपुर मे देवरी घाट का निरीक्षण किया। साथ ही मऊ रानीपुर थाना पहुंच कर लंबित विवेचनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक को निलंबित कर जांच के आदेश दिए। श्रावण मास एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा देवरी घाट (थानाक्षेत्र मऊरानीपुर) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पर्याप्त जल, विद्युत आदि के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया गया।

इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बरुआसागर क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले ओरछा पुल का निरीक्षण किया गया। विभिन्न बिन्दुओं पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था तथा लंबित विवेचनाओं के संबंध में सर्किल मऊरानीपुर का अर्दली रुम किया गया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अरुण कुमार चौरसिया, समस्त थानों के थाना प्रभारी गण, सर्किल मऊरानीपुर के समस्त विवेचक गण, IGRS, जनशिकायत देखने वाले संबंधित थानों के पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त विवेचकगण को लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने, IGRS तथा जनशिकायत के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्ता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वांछित/एनबीडब्ल्यू/टॉप-10 एवं अन्य शातिर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं उन्होंने कार्यसरकार में लापरवाही बरतने पर थाना मऊरानीपुर पर तैनात उ0नि0 कृष्ण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनके विरुद्ध विभागीय जाँच के भी आदेश दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने, आम जनमानस के प्रति मानवीय एवं मृदु व्यवहार करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यसरकार में किसी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की सख्त हिदायत दी गयी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here