
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के मेंहदी बाग पर देर रात असलाह धारी बदमाशों ने व्यापारी को घेरकर डरा धमका कर उससे लाखो की लूट कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वही बताया जा रहा घटना संदिग्ध है। पुलिस जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मेंहदी बाग निवासी मूंगफली व्यापारी अजीत मिश्रा ने पुलिस को बताया की वह देर रात अपनी दुकान से घर की ओर जा रहा था। उसके बैग में करीब 45 लाख की नकदी रखी थी। तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और असलाह दिखाकर डरा धमका कर उससे बैग लूट कर भाग गए। पुलिस ने घटना की सूचना पर पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






