Home उत्तर प्रदेश जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : प्रणय के समर्थन में आए सुरेश कुमार

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : प्रणय के समर्थन में आए सुरेश कुमार

23
0

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे राजनेतिक उतार चढ़ाव लगातार होता जा रहा है। कौन प्रत्याशी किस पर भारी पड़ेगा इसका अंदाजा खुद अधिवक्ता नही लगा पा रहे है। शुक्रवार को कचहरी परिसर में एका एक अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद पर उस समय हलचल मच गई। जब जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में खड़े सुरेश कुमार अहिरवार ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे प्रणय श्रीवास्तव को अपना समर्थन दे दिया। सुरेश कुमार ने बताया की कचहरी में जो माहौल बन रहा है उसे देखते हुए उन्होंने योग्य और सफल प्रत्याशी के रूप में प्रणय श्रीवास्तव को मानते हुए अपना समर्थन दे दिया है। सुरेश कुमार अहिरवार ने अपने समस्त अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा की जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के दावेदार प्रणय श्रीवास्तव को भारी मतों से विजय बनाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here