Home उत्तर प्रदेश सरकारी भवनों में प्रस्तावित मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में सुझाव एवं आपत्तियां...

सरकारी भवनों में प्रस्तावित मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में सुझाव एवं आपत्तियां 17 सितम्बर तक

23
0

झांसी। अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद झांसी की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 222-बबीना, 223-झांसी नगर, 224-मऊरानीपुर (अ0जा0) एवं 225-गरौठा के विद्यमान मतदेय स्थलों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के उपरान्त अपरिहार्य जीर्ण-शीर्ण कतिपय भवनों के स्थान पर नये निर्मित सरकारी भवनों में मतदेय स्थल स्थापित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

प्रस्तावित मतदेय स्थलों में यदि कोई सुझाव एवं आपत्तियां देना चाहें तो दिनांक 17 सितम्बर 2024 से पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय, झांसी अथवा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय में दी जा सकती है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here