झांसी।उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ,जरूरत है उन्हें खोज कर निखारने की, ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही प्रतिभाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है ।खेलो इंडिया के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव अवसर प्रदान किए जा रहे हैं ।झांसी में ही देहली पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में चौथी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुधर्मा सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच वर्गों के अंतर्गत महिला सिंगल, पुरुष सिंगल ,महिला डबल्स , पुरूष डबल्स व युगल सहित पांच वर्गों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की । उन्होंने बताया कि इन्हीं विजेता खिलाड़ियों में से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में चयन किया जाएगा ।डिस्ट्रिक्ट बैडमिन्टन एसोसियशन अध्यक्ष विनायक अग्रवाल ने बताया कि झांसी में देहली पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में चौथी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें 120 पुरुष व 53 महिलाओं सहित कुल 173 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन टेक्निकल कमेटी के सचिव रविंद्र चौहान ने बताया कि खिलाड़ियों को हमेशा फिट रहने की जरूरत है तभी वह खेल के मैदान में दमखम के साथ मुकाबला कर सकेंगे। जिसके लिए फिटनेस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। पत्रकार वार्ता में कोषाध्यक्ष संजय खरे एडवोकेट, संजीव सरावगी,विनोद अग्रवाल,कमल मल्होत्रा, अश्विनी शुक्ला आदि आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






