झांसी। बदलते दौर में रेडिमेट कपड़ों की युवाओं, युवतियों सहित बच्चों में भी पहली पसंद बन गई है। ऐसे में वैरायटी की बात करे तो युवा नई नई वैरायटी पसंद करते है। युवाओं, बच्चों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए युवान फैशन का सीपरी बाजार रामा बुक डिपो के पास शुभारंभ हो गया है। इस फैशन शॉप का शुभारंभ गुरुवार को व्यापारी नेता संजय पटवारी ने फीता काटकर किया। जिसमें आशीर्वाद देने के लिए मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। इस फैशन शॉप के संचालक रिंकू ठाकुर ने बताया कि उनकी शॉप पर किड्स एंड मेंस वेयर में ढेरों नई नई वैरायटी है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि ऐसी वैरायटी शायद ही ग्राहकों को झांसी में मिले। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राहक की संतुष्टि है। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र सागर यादव, व्यापारी पंकज शुक्ला, मनीष रावत, नरेंद्र त्रिपाठी, पार्षद महेश गौतम उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


