झांसी। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें स्लोगन, पोस्टर, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई,जो रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में मदद् करेंगे। इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए विद्यार्थियों को कुलपति ने प्रमाण पत्र दिया।कुलपति प्रो. अशोक कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसा वातावरण बने, यहां सभी विद्यार्थी सुरक्षित एवं स्वतंत्र महसूस करें। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वह एक दूसरे की मदद करें और नए छात्रों के साथ दोस्ताना और सहयोगी रवैया अपनाए। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि- डॉ आरके सिंह एवं अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी- डॉ मनीष श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की रैगिंग केवल एक कानूनी अपराध ही नहीं वल्कि यह मानवीय मूल्य के खिलाफ भी है। एक ऐसा शैक्षणिक वातावरण बनाने में मदद करें, जहां हर व्यक्ति सम्मान और गरिमा के साथ रह सके। रैगिंग को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। छात्र कल्याण अधिकारी- डॉ गौरव शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर डॉ एसएस सिंह, डॉ वीपी सिंह,डॉ योगेश्वर सिंह सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ रूमाना खान ने एवं आभार डॉ आरपी यादव ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






