झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भास्कर इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन में “महाकुंभ में जनसंपर्क” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन मीडिया लैब एंड रिसर्च सेंटर में किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मलवीय ने विद्यार्थियों को महाकुंभ जैसे विश्वस्तरीय धार्मिक आयोजनों में जनसंपर्क की भूमिका और उसकी जटिलताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक संख्या वाले आयोजनों में एक था। इस आयोजन में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे रेलवे को सुरक्षा समय और सूचना के प्रबंधन करने में आसानी हुई। कार्यक्रम से पहले जहां 3000 ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था की जा रही थी वही महाकुंभ के दौरान लगभग 17000 ट्रेनों का संचालन किया गया। आम जनमानस की सुविधा के लिए रंगों के आधार पर प्लेटफॉर्म और टिकटों की व्यवस्था की गई। जागरूकता के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
व्याख्यान में उन्होंने पूर्व तैयारी और आयोजन के बाद की रणनीतियों पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रशासन और जनता के बीच सूचनाओं का पारस्परिक आदान-प्रदान प्रबंधन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे अवसरों पर सुरक्षा व्यवस्थाएँ, सुचारु परिवहन, भीड़ प्रबंधन, और मीडिया के लिए प्रभावी प्रिंट व डिजिटल सामग्री की तैयारी जनसंपर्क कर्मियों की गंभीर जिम्मेदारी होती है।
कार्यक्रम में विभागीय समन्वयक डॉ. कौशल त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राघवेन्द्र दीक्षित ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बीए प्रथम वर्ष की छात्राएँ रोशनी यादव व अनैशा गर्ग ने किया। रेमंड और विनीत सिंह ने फोटोग्राफी की जिम्मेदारी निभाई।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण—उमेश शुक्ला, डॉ. अभिषेक कुमार, अतीत विजय, गोविंद यादव, डॉ. शंभु नाथ घीष, देवेंद्र सिंह, शश्वत सिंह—एवं बीए व एमए पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


